Vinfast VF3 : भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार अब भारत में लांच होने को तैयार है अंतरराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनी Vinfast जल्दी लॉन्च करेगी अपनी एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार भारत में शानदार अंतरराष्ट्रीय का निर्माता कंपनी Vinfast अपनी नई VF3 की कार को लॉन्च करने वाली है जी हां एक शानदार मिनी कार होने वाली है जो इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कंपनी लॉन्च करेगी वह बताओ जरा यह गाड़ी भारतीय बाजार में किफायती कम कीमत और आम आदमी की पसंद के हिसाब से लॉन्च करी जाएगी।
Vinfast VF3 प्राइस
Vinfast Vf3 कार कि अगर हम कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 3 से 4 लाख रुपए के अंदर अनुमान लगा सकते हैं यह भारतीय बाजार में अपनी कम कीमत के चलते भारत में सबसे ज्यादा हिट होगी और इस गाड़ी में आपको एक शानदार डिजाइन नई टेक्नोलॉजी इंटीरियर फीचर्स और बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी जो कि आपको एक चार्ज पर जबरदस्त माइलेज प्रदान कर पाने की क्षमता रखेगी।
Vinfast VF3 डिजाइन लुक्स
Vinfast VF3 के अगर हम डिजाइन की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट गाड़ी के डिजाइन में आपको नजर आएगी गाड़ी में आपको एक शानदार बॉक्स लुक देखने को मिलेगा इसके फ्रंट में आपको Vinfast की Badge स्क्वायर प्रोजेक्ट हेडलैंप यूनिट और रियर साइड पर आपको कनेक्ट एलइडी एलईडी लाइट्स और साइड प्रोफाइल में 12 इंच के एलॉय व्हील्स का सेट मिल जाता है यह कार फोर सीटर गाड़ी होने वाली है जिसमें आपको एक कंपैक्ट स्मॉल कर का डिजाइन मिलेगा जो रोड पर चलते हुए एक अलग ही फील भारतीय ग्राहकों को देने वाली है।

Vinfast VF3 इंटीरियर फीचर्स
Vinfast VF3 कार के अगर हम इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम रहेगा इसमें आपको लेटेस्ट पावर स्टीयरिंग व्हील Vinfast के badge और एक 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम 20 प्लस कनेक्ट फीचर्स एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वॉइस कमांड के साथ आएगा साथ ही ऑटोमेटिक एक साउंड सराउंड सिस्टम और फूली लेदर इंटीरियर देखने को मिलेगा सेफ्टी में भी इसमें आपको जबरदस्त सीट बेल्ट रिमाइंडर 4 एयरबैग, पार्किंग सेंसर और दो पार्किंग कैमरा समेत यह गाड़ी फुल सेफ्टी वाइस बेहतरीन और इंटीरियर वाइस काफी धांसू रहने वाली है।
Vinfast VF3 इंजन क्षमता
Vinfast VF3 परफॉर्मेंस की बात करें तो यह गाड़ी फुली इलेक्ट्रिक होने वाली है यानी की गाड़ी में आपको मोटर देखने को मिलेगी और बैटरी पर जो इसमें आपको यह गाड़ी 1 घंटे में आप फुल चार्ज कर सकेंगे जो की 1 घंटे में चार्ज होकर यह गाड़ी आपको तकरीबन 150 से 200 किलोमीटर तक की दूरी की रेंज आराम से प्रदान कर पाने की क्षमता रखती है यह गाड़ी इसमें आपको फास्ट चार्जिंग वेरिएंट में मिलेगा जो 1 घंटे की बजाय आपको 15 मिनट में आधी गाड़ी 50% पर चार्ज करके दे देगा यह इलेक्ट्रिक है मगर पावरफुल भी इस गाड़ी की टॉप स्पीड काफी बेहतरीन होने वाली और यह गाड़ी का लॉन्च आने वाले इस साल में कंपनी भारत में लॉन्च हो सकती है अपनी नई गाड़ियों के साथ तो आप सभी के लिए एक सस्ती गाड़ी एक बेस्ट गाड़ी का ऑप्शन साबित हो सकती है।