2024 के नए साल के साथ ही नई-नई गाड़ियों के लांच होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, अगर आप भी 2024 के नए साल में कोई भी Car लेने का प्लान कर रहे है हम लेके आए आपके बजट के अंदर आने वाली कुछ जबरदस्त गाडियां !
MarutiSuzuki New Swift 2024
maruti suzuki new swift नेक्स्ट जनरेशन यह गाड़ी आपको 2024 के मार्च महीने तक देखने के लिए मिल जाएगी इंडियन मार्केट के अंदर अगर कीमत की बात करें तो नेक्स्ट जनरेशन swift आपको लगभग 6 लाख की एक्स शोरूम प्राइस के साथ में देखने के लिए मिलेगी जनरेशन अपडेट साथ swift में आपको काफी सारे चेंजेस देखने के लिए मिलेंगे, सबसे बड़ा चेंज रहेगा इस गाड़ी के इंजन में अब आपको 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा जो 82 पीएस की पावर और 108 एनएम तक का टॉर्क आपको डिलीवर करके देगा और ये इंजन फाइव स्पिन मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में पेयर रहेगा एडिशनली आपको टू व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की कॉन्फिगरेशंस भी देखने के लिए मिलेगी अगर हम एफिशिएंसी की बात करें तो माइल्ड हाइब्रिड वाले वेरिएंट में आपको 24 की माइलेज और रेगुलर पेट्रोल में 23.4 की एमपीएल की माइलेज देखने के लिए मिलेगी.
फीचर्स की बात करें तो एक्सपेक्टेड है कि नई वाली swift के अंदर आपको हेडसेप डिस्प्ले 9 इंचेस की इंफोटेनमेंट देखने के लिए मिल सकती है, साथ ही आपको क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जा सकता है. हालांकि आपको सेफ्टी में भी बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा. swift नेक्स्ट जनरेशन के अंदर सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे, साथ ही ईएसपीफिक सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट. डिटेक्शन और साथ में आपको एडीएस का फीचर भी देखने के लिए मिल सकता है
Kia Carnival New Generation Model
Kia Carnival नेक्स्ट जनरेशन या फिर हम कहें Kia Ka4. यह गाड़ी ऑलरेडी इंटरनेशनल मार्केट के अंदर लांच की जा चुकी है. अगर हम इंडियन लॉंच की बात करें तो इंडिया के अंदर इसकी जो कीमत है वो लगभग आपको 35 लाख ऑनवर्ड्स देखने के लिए मिलेगी. एक्सटीरियर वाइज गाड़ी को रीडिजाइन और अपडेट किया गया है. पावर ट्रेन हालांकि गाड़ी का सेम रहेगा. 2.2 लीटर डीजल इंजन ही आपको देखने के लिए मिलेगा. इंडियन वेरिएंट के अंदर एट स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स आपको ऑफर किया जाएगा लेकिन जो इंटीरियर रहेगा इस गाड़ी का वो काफी ज्यादा फीचर रिज और स्पेस के साथ में आपको देखने के लिए मिलेगा सेफटी भी गाड़ी की काफी इंप्रूव की जाएगी लांच की बात करें तो Kia Carnival नेक्स्ट जनरेशन 2024 के मिड तक इंडियन मार्केट के अंदर लांच की जाएगी।
Honda WRV 2024 Model
Honda WRV ये एक कॉम्पैक्ट SUV कार है जो कि आपको सफोर मीटर एसयूवी सेगमेंट के अंदर देखने के लिए मिलेगी और इंडियन मार्केट के अंदर लांच होने पे यह गाड़ी डायरेक्ट ट्रैवल करेगी Tata nexon और mahindra XUV300 के साथ. यह गाड़ी अभी रिसेंटली इंडोनेशियन मार्केट के अंदर लांच की गई थी, इंडिया में इसकी जो कीमत है वो लगभग 8 लाख से शुरू होगी. लुक्स इस गाड़ी के काफी हद तक आपको honda amaze और honda HRV से इंस्पायर देखने के लिए मिलेंगे. अगर हम honda HRV के इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इंडियन मार्केट के अंदर यह गाड़ी एक सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ में लॉंच की जाएगी जो कि रहेगा 1.5 लीटर के साथ में आएंगे।
Mahindra Thar 5 Door
Mahindra armada या फिर हम कहें Mahindra thar 5 door वर्जन अभी रीसेंटली Mahindra thar 5 door वर्जन स्पाई किया गया था और इस गाड़ी को अरmada के नाम से टेस्ट किया जा रहा था और हो भी सकता है कि आने वाले टाइम में आपको Mahindra Thar 5 Door वर्जन अरmada के नाम से देखने के लिए मिले अगर हम कीमत की बात करें तो अरmada की जो कीमत है वो लगभग 15 से लेके 16 लाख के बीच में शुरू होगी गाड़ी के अंदर इंजन स्पेसिफिकेशन सेम कंटिन्यू किए जाएंगे क्योंकि हमें Mahindra Thar 3 door के अंदर देखने के लिए मिले. थे 2 लीटर का एमस्टोरियन पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन आपको देखने के लिए मिलेगा ट्रांसमिशन भी गाड़ी के अंदर सेम कंटिन्यू किए जाएंगे सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गाड़ी के एक्सटीरियर में अब आपको फाइव डोर वर्जन देखने के लिए मिलेगा जिससे कि गाड़ी में थर्ड रो भी ऐड की जाएगी और रियर पैसेंजर्स भी अब काफी कंफर्टेबली बैठ पाएंगे लांच की बात करें तो Mahindra Thar 5 door आपको 2024 के एंड तक लॉन्च होती नजर आएंगी।
Tata Curvv New Coupe Suv 2024
Tata curvv, Tata curvv एक coupe SUV कार रहेगी, इंडियन मार्केट के अंदर अपनी सेगमेंट की यह पहली कार रहेगी, जिसकी कीमत लगभग 10,5000 से शुरू होगी, अभी 2023 के अंदर हुए auto expo में, इस गाड़ी का हमें कांसेप्ट वर्जन देखने के लिए मिला था, एक्सटीरियर इस गाड़ी का काफी हद तक आपको स्लोपिंग रूफ लाइंस के साथ में देखने के लिए मिलेगा, पावर ट्रेन की बात करें तो Tata कर्व के अंदर 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 125 पीs की पावर और 25 एनएम तक का टॉर्क आपको डिलीवर करके देगा, बाकी इस इंजन के साथ में सिक्स पीनुअल और डीसीटी आपको गियर बॉक्स ऑफर किया जाएगा, गाड़ी के इंटीरियर में डिटेल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ी इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, पैनामिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हेड्सप डिस्प्ले ये सारे फीचर्स दिए जाएंगे, लॉंच की बात करें तो Tata curvv 2024 के End तक इंडियन मार्केट के अंदर लांच की जा सकती है।
Tata Sierra New Generation Model
Tata Sierra टाटा की सबसे ज्यादा बेहतरीन एसवी गाड़ियों में से एक थी यह गाड़ी पहले काफी ज्यादा बिकती थी फिर इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद कर दिया हवा अब Tata Sierra को वही पुराने नाम के साथ मगर एक नए अंदाज में फिर से भारतीय सड़कों पर टाटा मोटर्स लेकर आ रही है यह गाड़ी हाल ही में हुए पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेस्ट करी गई थी इस गाड़ी को एक नया प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है जो कि टाटा सफारी हो टाटा हैरियर पर ही बेस्ट होगी यह टाटा सिरी एक शानदार कंपैक्ट सुव होने वाली है जो की जबरदस्त तौर से आप इस गाड़ी की कीमत 10 से 12 लख रुपए अनुमान लगा सकते और यह ऑफ रोडिंग के मामले में सबसे जबरदस्त रहेगी जिसमें आपको 4/4 के शानदार ऑफ रोडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे और परफॉर्मेंस में यह गाड़ी के क्या ही क्या है यह गाड़ी जबरदस्त 2.5 लीटर के नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आपको नजर आएगी इसमें आपको इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है यह गाड़ी आज के जमाने के तहत होगा।