Toyota Urban Cruiser Taisor : टोयोटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV कीमत ₹6.99 लाख से शुरू

Ankush Verma
5 Min Read

Toyota Urban Cruiser Taisor :- देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी तो Toyota मोटर्स ने आज हाल ही में अपना धमाकेदार नई कॉन्पैक्ट एसयूवी लांच कर दिया है जी हां Toyota Taisor नाम से टोयोटा मोटर्स अपनी नई कॉन्पैक्ट Suv भी लॉन्च कर चुकी है बताया जा रहा है मारुति सुजुकी ऑटो मोटर्स की साझेदारी के बाद यह गाड़ी fronx के प्लेटफार्म पर बनाई गई है

यह टोयोटा taisor के नाम से आज लॉन्च हो चुकी है भारत में और इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4 से 5 लाख रुपए रखी गई है बेस मॉडल यह टोयोटा की अब तक की सबसे सस्ती और सबसे बेहतरीन गाड़ी बताई जा रही है जिसे कंपनी मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में इस गाड़ी को लांच करा है आज जिसे टोयोटा टैसर नाम से कंपनी इस गाड़ी को बुला रही है।

Also Read More :- Finally Toyota Urban Cruiser Taisor Suv Launch

Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Taisor डिजाइन वाइस पूरी तरीके से fronx के प्लेटफार्म पर ही बनाई गई है इसमें आपको फ्रंट में एक्सपोर्ट या फ्रंट लुक देखने को मिलेगा जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स टोयोटा का क्रम लोगों और एक हनीकॉन्ब डिजाइन के साथ स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलेंगे, रेयर साइड पर आपको कनेक्ट एलईडी तेल लाइट और टोयोटा taisor की बैजिंग मिलेगी साइड प्रोफाइल में आपको 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स का सेट मिलता है साथ ही इसमें आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस स्पोर्टी ग्राफिक्स रूफ रेल्स और कई जगह क्रोम का इस्तेमाल भी कर गया है यह गाड़ी काफी दिखने में एक शानदार स्पोर्टी कॉम्बिनेशन भी की आपको फूल देने वाली है और रोड पर चलते हुए हर भारतीय ग्राहक इस गाड़ी के लुक्स का दीवाना होने वाला है

Toyota Urban Cruiser Taisor

Urban Cruiser Taisor Interior Features

Toyota Tasior इंटीरियर वाइस काफी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर में नजर आएगी इस गाड़ी में आपको कंपनी का लेटेस्ट पावर स्टीयरिंग व्हील स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नजर आएगा साथ ही गाड़ी में आपको 15 इंच का इन्फोटेक सिस्टम भी मिलेगा जो की टच स्क्रीन और 20 प्लस कनेक्ट कर फीचर्स को आप वॉइस कमांड के थ्रू कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक म्यूजिक सिस्टम साउंड अराउंड स्पीकर पैनोरमिक सनरूफ और 5 से 6 सीटर आपको गाड़ी का इंटीरियर देखने को मिलेगा जो की गाड़ी को काफी ज्यादा स्पेशियस बनाते हैं इसमें ऑटोमेटिक सीट बेल्ट रिमाइंडर और कई नई टेक्नोलॉजी फीचर्स आपको फुली लोडेड मिलने वाले हैं

AttributeValue
Model NameToyota Taisor
BodyB2 segment SUV
BrandToyota
TransmissionManual, Automatic
Seating capacity5
Fuel typePetrol, CNG
Engine998-1197cc
SUVYes
Body TypeSUV
Mileage22.90 kmpl
Engine Capacity998 – 1197 cc
Transmission TypeManual, Automatic
Fuel TypePetrol, CNG
Seating Capacity5
Starting Price₹6.99 Lakh
Toyota Urban Cruiser Taisor

Urban Cruiser Taisor Safety Rating

Toyota Taisor सेफ्टी के मामले में भी कुछ काम नहीं इस गाड़ी में आपको फुली सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे गाड़ी 6 एयरबैग के साथ आएगी साथ इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक बेकिंग सिस्टम Abs, EBD,  पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, iso फिक्स्ड चाइल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कार पार्किंग सेंसर और कई सारे नए टेक्नोलॉजी सेफ्टी फीचर्स इस गाड़ी में एड ऑन करे गए हैं इसमें आपको शानदार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलेगी जो कि आपका सफर को सेफ और आपके इंटीरियर को साथ ही साथ काफी ज्यादा शानदार और आरामदायक बनाने की क्षमता रखेगा।

Urban Cruiser Taisor Engine Performance

Toyota Taisor कॉम्पैक्ट एसयूवी परफॉर्मेंस के मामले में भी कुछ काम नहीं इस गाड़ी में आपको न्यू हाई परफार्मेंस टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की टोयोटा मोटर्स का जबरदस्त हाई परफार्मेंस हाइब्रिड प्लस पेट्रोल इंजन होने वाला है इस गाड़ी का शुरुआती वेरिएंट आपको एक लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो की 1.1 लीटर का रहेगा जिसमें आपको 110 एचपी की पावर और 130 नम का टॉर्क देखने को मिलेगा साथ ही साथ किस गाड़ी में आपको 6 स्पीड Amt गियर बॉक्स और सीएनजी के विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते गाड़ी का माइलेज भी अच्छा खासा 20 से 25 Kmpl तक आप अनुमान लगा सकते हैं यह गाड़ी पावर और माइलेज में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने वाली है दोस्तों।

Share this Article
Follow:
Hello my name is Ankush.. I'm a blogger And Youtuber, I will share automobile related updates , upcoming launch, all type of news related to car world with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment