New Generation Maruti Swift 2024 होगी 15 अप्रैल को Launch जानिए क़ीमत और फीचर्स

Ankush Verma
5 Min Read

मारुति सुजुकी इंडिया हाल ही में एक धमाकेदार खबर लेकर आ रही है भारतीय ग्राहक को अगर आप एक सस्ती गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए इस महीने मारुति सुजुकी धमाका लॉन्च करने वाली है अपनी नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए मॉडल को जी हां हमारे सूत्रों से खबर निकलकर आ रही है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल 15 तारीख को कंपनी लॉन्च कर सकती है

भारत में यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही जोरो से बिक रही थी, अभी इसका नंबर भारत में आ चुका है वह भी आने वाली 15 तारीख को आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस गाड़ी के लांच होने की काफी ज्यादा बड़े आसार नजर आ रहे है इस गाड़ी में आपको इस बार नया डिजाइन, नए इंटीरियर फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस इंजन भी देखने को मिलेगा जो न्यू मारुति स्विफ्ट को भारत की बेस्ट फैमिली सेलिंग कार का अवार्ड दिलाएगा।

Also Read More :maruti-suzuki-swift-new-generation-model

New Generation Maruti Swift Design

मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू जनरेशन मॉडल में आपको इस बार एक नया ही डिजाइन देखने को मिलेगा जो की नई डिजाइन के साथ गाड़ी का फ्रंट लुक रीडिजाइन डिजाइन करा गया है जिसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, क्रोम ग्लोसी ब्लैक फ्रंट ग्रील और सुजुकी का नया लोगो गाड़ी को फ्रंट से स्पोर्टी लुक देता है रियर साइड पर आपको सी शॉप कनेक्ट टेल लाइट सुजुकी स्विफ्ट की बड़ी सी क्रोम बेजिंग के साथ नजर आती है साइड प्रोफाइल में आपको इलेक्ट्रिक Orvms, 12 से 14 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स का सेट मिलता है जो की गाड़ी को दिखाने में और भी ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देते हैं

यह गाड़ी एक शानदार कंपैक्ट लुक में इस बार लांच होगी जिसमें आपको स्पोर्टी ग्राफिक्स एक प्रीमियम डिजाइन डुएल टोन कलर ऑप्शंस और कई जगह क्रोम का इस्तेमाल भी करते हुए गाड़ी के ओवरऑल डिजाइन और प्रोफाइल को एक प्रीमियम और एक शानदार गाड़ी का लुक दिया गया है जो कि इस बार भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही पसंद आएगा।

FeatureSpecification
Body TypeHatchback
Mileage22.56 kmpl
Engine998 – 1197 cc
TransmissionManual, Automatic
Fuel TypePetrol, CNG
Seat Capacity5 Seater
Starting Price₹4.99 Lakh To ₹5.99 Lakh
Length3,890 mm
Width1,735 mm
Height1,480 mm
Track, Front1,510 mm
Track, Rear1,515 mm
Wheel Base2,450 mm
Turning Circle10.2 m
Ground Clearance120 mm
New Generation Maruti Swift 2024

New Generation Maruti Swift Interior

मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू जनरेशन मॉडल इंटीरियर फीचर्स में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी इस गाड़ी में मारुति सुजुकी अपने कई ने इंटीरियर फीचर्स लेकर आ रही है यह गाड़ी 5 से 6 सीटर इंटीरियर के साथ आएगी जिस पर आपको एडजेस्टेबल सीट ऑप्शंस, प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स और न्यू इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे। जैसे कि सुजुकी का एलईडी लोगों न्यू पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, साउंड अराउंड स्पीकर्स का सेट मिलेगा साथ ही गाड़ी के सेंटर कंसोल में आपको बड़ा सा 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो की 20 प्लस कनेक्टेड कार फीचर्स से आप अपनी गाड़ी को ऑपरेट और कंट्रोल कर सकेंगे।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको चार एयरबैग, दो कैमरा फ्रंट और रियर, पार्किंग सेंसर, Adas, Abs, Ebd, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे नई टेक्नोलॉजी सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

New Generation Maruti Swift Engine

मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू जनरेशन मॉडल में परफॉर्मेंस वाइस कोई कमी नहीं यह कार कंपनी के न्यू हाइब्रिड परफॉर्मेंस वाले इंजन के साथ आएगी जो की 1.4 लीटर का टर्बो पैट्रोल हाइब्रिड इंजन होने वाला है यह गाड़ी 130hp की पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है इसमें आपको कई वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे जो कि भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया ऑप्शन साबित हो सकते हैं

इस गाड़ी में आपको न्यू सीएनजी हाइब्रिड के चलते गाड़ी का माइलेज भी अच्छा खासा 30 से 40 Kmpl तक का माईलेज आपको देखने को मिल सकता है यह गाड़ी बेहतरीन पावर और माइलेज का जबरदस्त मेल होने वाली है और आप सभी भारतीय ग्राहको के लिए एक बेस्ट हैचबैक का फैमिली कार का ऑप्शन भी वह भी किफायती कम कीमत में धन्यवाद।

Share this Article
Follow:
Hello my name is Ankush.. I'm a blogger And Youtuber, I will share automobile related updates , upcoming launch, all type of news related to car world with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment