Maruti Swift New Model:- मारुति सुजुकी इंडिया भारत में अब तहलका मचाने के लिए तैयार है मारुति सुजुकी हाल ही में घोषणा कर चुकी है कि वह अपनी maruti suzuki swift के नए मॉडल को अब लॉन्च करने वाली है आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी रिवील करेगी अपने शिफ्ट के नए मॉडल को इस गाड़ी की लॉन्च डेट आप अगले महीने मान सकते हैं यह गाड़ी का लोग बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो आखिरकार आपका इंतजार की घड़ियां खत्म होती है गाड़ी आने वाले अगले महीने लॉन्च करेगी जिसकी शुरुआती कीमत 4 से 5 लाख रुपए रखी गई है इस बार के मारुति सुजुकी swift को एक धमाकेदार नए मॉडल के रूप में लॉन्च करा जाएगा।
Maruti Swift New Model Design
Maruti Suzuki Swift स्पेसिफिकेशंस में पूरी तरीके से कंपनी के नया प्लेटफार्म पर इस बारी आएगी जिसमें आपको रे डिजाइन लुक देखने को मिलेगा गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल को काफी स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दिया गया है जिसमें आपको स्पोर्टी हेडलैंप यूनिट Drlsके साथ ग्लासी ब्लैक फ्रंट ग्रील सुजुकी का नया लोगो इंटीग्रेटेड फॉग लैंप्स स्पोर्टी फ्रंट मिलता है रेस साइड पर आपको कनेक्ट एलइडी तैल लाइट सुजुकी स्विफ्ट की शानदार बैजिंग के साथ आती है साइट प्रोफाइल में आपको 13 से 14 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स का सेट गाड़ी के लूक को काफी स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है
यह गाड़ी एक शानदार स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ आती है जिसमें आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस और एक स्लीक और प्रीमियम डिजाइन का कंबीनेशन देखने को मिलेगा ओवरऑल गाड़ी का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्पोर्टी होने वाला है जो की रोड पर चलते हुए हर भारतीय ग्राहक नई जनरेशन Maruti Suzuki Swift के नए मॉडल का दीवाना होने वाला है।
Maruti Swift New Model Interior
Maruti Suzuki Swift न्यू जनरेशन मॉडल इंटीरियर वाइस भी काफी नए इंटीरियर फीचर्स के साथ आपको देखने को मिलेगा जिसमें आपको एडजेस्टेबल सीट ऑप्शंस प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स और कई नए ऑप्शन ऐड ऑन कर गए हैं जैसे की गाड़ी में आपको कंपनी का न्यू पावर स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC और पांच स्पीकर देखने को मिलेंगे सेंटर कंसोल में आपको 10 इंच का सुजुकी का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो वॉइस कमांड नेविगेशन इंटरनेट फीचर्स से फुली लोडेड रहने वाला है साथ ही साथ गाड़ी के इंटीरियर में आपको ड्यूल लेदर फिनिश और एंबिएंट लाइटनिंग का इस्तेमाल देखने को मिलता है जो आपका इंटीरियर को काफी प्रीमियम फील देती है
ALSO READ MORE :- Tata Sumo New Model Launching Soon !! Expected Price and Features Leaked
Maruti Swift New Model Safety
सेफ्टी वॉइस इस बार की मारुति सुजुकी Swift का यह नया मॉडल आने वाला है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मारुति सुजुकी अपनी पहली बार न्यू स्विफ्ट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भारत में उतरेगी जिसमें आपको 4 एयर बैग, दो कैमरा फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर,Abs,Ebd, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे जो कि इस बार की Swift को पुरानी शिफ्ट से काफी ज्यादा बेहतरीन सेफ बनती है।
Maruti Swift New Model Performance
Maruti Suzuki Swift न्यू जनरेशन मॉडल परफॉर्मेंस के मामले में भी कुछ कम नहीं इस बार की आने वाली मारुति सुजुकी swift के नए मॉडल में आपको जबरदस्त हाई परफार्मेंस हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा जो की कंपनी का न्यू K सीरीज पेट्रोल हाइब्रिड इंजन रहेगा जो की 1.5 लीटर की शानदार कैपेसिटी के साथ आपको 120bhp की पावर और 150nm टॉर्क जनरेट यह गाड़ी कर सकेगी।
इसमें आपको हाइब्रिड और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो कि अच्छा खासा 30 से 35 kmpl तक का माइलेज भी गाड़ी भारतीय सड़कों पर दे पानी की क्षमता रखती है इस बार swift हाई परफार्मेंस और हाई माइलेज का एक जबरदस्त मेल होने वाली है साथ ही साथ यह गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च होते ही हर भारतीय की पहली पसंद बनेगी तो आपको यह नई Swift कैसी लगी दोस्तों हमें जरूर लिखकर बताइएगा।