Maruti Suzuki New Swift धमाका लॉन्च कर चुकी है अपनी लेटेस्ट कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन न्यू मॉडल को जी हां भारतीय ग्राहको आप सभी के लिए आ चुका है मारुति सुजुकी की ओर से शानदार तोहफा मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल लॉन्च होगा है Maruti Swift डिजाइन के साथ इस बारी जिसमें आपको नए इंटीरियर फीचर्स और एक नया इंजन ऑप्शन गाड़ी में आपको देखने को मिलेगा, यह गाड़ी के बुकिंग शुरू हो चुक आप भी अपने नजदीकी शोरूम जाकर इस गाड़ी को आराम से बुक करवा सकते है।
Maruti Suzuki New Swift All Varient
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के न्यू जनरेशन मॉडल में आपको चार वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो की LXi, VXi, ZXi, VXi (O), Zxi+ होने वाले हैं इस गाड़ी के चारों वेरिएंट आपको Hyundai i10, Tata Tiago जैसी गाड़ियों से टक्कर देती नजर आएगी। इसमें आपको नए कलर ऑप्शंस और इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आप 5 लाख रुपए मान सकते हैं जो टॉप मॉडल 7 से 8 लाख रुपए जाने की संभावना है इस गाड़ी का लॉन्च आधिकारिक तौर पर कंपनी कर चुकी है और इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
ALSO READ MORE :- New Maruti Swift 2024 Facelift Launch जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत
Maruti Suzuki New Swift Exterior Looks
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल डिजाइन के मामले में कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर इस बारी बनाया गया है इस गाड़ी को पूरा डिजाइन लुक देते हुए एकदम प्रीमियम और स्पोर्टी एक्सेंट के साथ लांच करा है गाड़ी के फ्रंट में आपको स्पोर्टी प्रोजेक्ट हेडलैंप यूनिट Drls के साथ ग्लासी ब्लैक फ्रंट ग्रील और स्पोर्टी प्रीमियम फ्रंट लुक मिलता है रेयर पर आपको सी शॉप एलइडी तैल लाइट और सुजुकी स्विफ्ट की क्रोम लोगो नजर आएगी, साइड प्रोफाइल में आपको 13 से 14 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील गाड़ी के लुक्स को काफी प्रीमियम बनाते हैं इस कार का डिजाइन काफी स्पोर्टी और प्रीमियम इस पार्टी रहेगा जिसमें आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस स्पोर्टी ग्राफिक्स और कई जगह क्रोम एसेसरीज का इस्तेमाल भी करा गया है जो की रोड पर चलते हुए यह गाड़ी काफी ज्यादा सपोर्ट और प्रीमियम लुक आपको देने वाली है।
Maruti Suzuki New Swift Interior And Safety Features
मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट इंटीरियर के मामले गाड़ी कंपनी के सबसे लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स के साथ आएगी जिसमें आपको 5 से 6 सीटर इंटीरियर देखने को मिलेगा इसमें आपको प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट ऑटोमेटिक सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं इसके अलावा डैशबोर्ड पर आपको कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील फुली टच कंट्रोल्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC और चार स्पीकर देखने को मिलते हैं सेंटर कंसोल में आपको सुजुकी का 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो वॉइस कमांड नेविगेशन जैसे 20 प्लस फीचर्स के साथ आता है साथ ही साथ गाड़ी में आपको सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखते हुए गाड़ी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है इस बार जिसमें आपको 360 डिग्री कैमरा 6 एयरबैग पार्किंग सेंसर Adas, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई नई जनरेशन सेफ्टी फीचर्स और न्यू इंटीरियर फीचर्स ऐड ऑन करे गए हैं जो कि आपके सफर को सैफ और इंटीरियर को काफी प्रीमियम फील देते हैं।
Maruti Suzuki New Swift Model Specification:-
Specifications | Details |
---|---|
ARAI Mileage | 25.75 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement | 1197 cc |
No. of Cylinders | 3 |
Max Power | 80.46bhp @ 5700rpm |
Max Torque | 111.7Nm @ 4300rpm |
Seating Capacity | 5 |
Transmission Type | Automatic |
Boot Space | 265 Litres |
Body Type | Hatchback |
Ground Clearance Unladen | 163 mm |
Maruti Suzuki New Swift Engine Performance
मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट कंपनी के हाई परफार्मेंस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंजन के साथ आएगी जो की कंपनी का न्यू Z सीरीज का इंजन बताया जा रहा है यह इंजन 1200 सीसी का रहेगा जिसमें आपको 120 bhp की पावर और 150nm का टॉर्क देखने को मिलेगा इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स 6 स्पीड के साथ आएगा साथ ही गाड़ी में आपको हाइब्रिड और सीएनजी प्लस वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं जिससे गाड़ी का माइलेज 25 से 30 Kmpl तक गाड़ी माइलेज भारतीय सड़कों पर दे पानी का सक्षम रखती है यह गाड़ी पावर और माइलेज का जबरदस्त मेल होने वाली है और आप सभी के लिए एक बेस्ट हॅचबैक कार का ऑप्शन भी तो आपको मारुति सुजुकी की यह नई स्विफ्ट का नया मॉडल कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा।