Maruti Suzuki Eeco :- ऑटोमोबाइल सेक्टर में फैमिली कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, इसी फैमिली कार डिमांड को देखते हुए maruti suzuki इंडिया जोकि भारत की जानीमानी नंबर वन कार कंपनी है, आप सभी भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी अपनी न्यू फैमिली कार को, maruti suzuki एक सस्ती कम बजट वाली फैमिली कार को लॉन्च करने वाली है, वह भी आने वाले कुछ ही महीने में, इस गाडी को maruti suzuki eeco का नया अपडेटेड मॉडल आप मान सकते हैं, मगर एक नए नाम के साथ कंपनी इस गाड़ी को लॉन्च करेगी।
Maruti Suzuki यह गाड़ी 7 से 8 सीटर वेरिएंट में कंपनी के सबसे न्यू प्लेटफार्म पर कंपनी इस गाड़ी को लांच कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4 से 5 लाख आप अनुमान लगा सकते हैं, गाड़ी में आपको बेहतर सीटिंग कैपेसिटी, एक स्पोर्टी प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन माइलेज देने वाला इंजन देखने को मिलेगा जो पावर और माइलेज का जबरदस्त मेल होने वाला है, यह गाड़ी maruti suzuki सेगमेंट में maruti suzuki eeco को रिप्लेस करती हुई नजर आएगी। अगर आप भी एक 7 सीटर mpv कार लेने की सोच रहे हैं तो maruti suzuki eeco का आने वाला यह नया मॉडल आप सभी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Also Read More :- New Generation Mahindra BOLERO New Model Launch
maruti suzuki eeco एक्सटीरियर डिजाइन
maruti suzuki eeco गाड़ी के डिज़ाइन की बात करें तो न्यू जनरेशन maruti suzuki eeco में आपको एक स्पोर्टी प्रीमियम लुक मिलता है गाड़ी के फ्रंट में आपको नए प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स suzuki ग्रिल और फॉग लैंप के साथ फ्रंट बंपर लूक मिलता है, रेयर साइड पे एल शेप कनेक्टेड टेल लाइट्स और maruti suzuki eeco की बेजिंग मिलेगी, साइड प्रोफाइल में आपको स्लाइडिंग डोर, इलेक्ट्रिक Orvms और 12 से 13 इंच के डयूअल स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं जो कि गाड़ी के लुक को काफी स्पोर्टी बना देते हैं, यह गाड़ी साइज में बड़ी आएगी जिसमें आपको ड्यूअल टोन कलर ऑप्शंस, स्पोर्टी ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और कई जगह क्रोम का इस्तेमाल करा गया है, इस बार की maruti suzuki eeco काफी प्रीमियम और न्यू क्वालिटी सेगमेंट में लॉन्च होने वाली है जो रोड पे चलते हुए एक बेस्ट फैमिली कार का ऑप्शन आप सभी के लिए हो सकती है।
maruti suzuki eeco इंटीरियर फीचर्स
maruti suzuki eeco गाडी डिजाइन वाइज तो बेहतर है इंटीरियर भी कुछ कम नहीं, इस बार की maruti suzuki eeco में आपको 7 से एट 8 वेरिएंट देखने को मिलेगा, जिसमें बेहतरीन सीटिंग कैपेसिटी और जबरदस्त स्पेस देखने को मिलने वाला है, ये गाड़ी एडजस्टेबल सीट ऑशंस, प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स और बेस्ट सीटिंग कैपेसिटी साथ आएगी, गाडी में आपको कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग पावर स्टेयरिंग व्हील, एक 10 इंच का इंफोटेनमेंट स्मार्ट स्टूडियो जो 20 प्लस कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगा, साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, साउंड सराउंड स्पीकर्स और टॉप मॉडल में पैनोरामिक सनरूफ भी मिलेगी, सेफ्टी का भी ध्यान रखते हुए गाडी में चार एयर बैग्स, एड्स, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पुश बटन, स्टार्ट स्टॉप, एबीएस, ईबीडी और कई सारे न्यू टेक्नोलॉजी इंटीरियर फीचर्स यह गाड़ी के इंटीरियर को प्रीमियम और आपके सफर को सेफ बनाते हैं
maruti suzuki eeco जबरदस्त माइलेज
अगर अंत में गाड़ी की परफॉर्मेस पे आते हैं तो maruti suzuki eeco के नए मॉडल में आपको कंपनी का हाई परफॉर्मेस हाई माइलेज देने वाला नया K सीरीज K18 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 1.5 लीटर के इंजन के साथ आएगा इस गाड़ी में आपको 150 एचपी की पावर और 210 एनम का टॉर्क देखने को मिल जाएगा यह गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में भी आएगी, जिसमें आपको जबरदस्त 30 से 40 kmpl तक का माइलेज यह न्यू maruti suzuki eeco भारतीय सड़कों पर दे पाने की क्षमता रखती है ये गाडी अपने सेगमेंट की बेहतरीन 7 सीटर कार है जो कि इतने कम प्राइस में आपको देखने को मिलती है ये गाड़ी लॉन्च होते ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा देगी तो आपको maruti suzuki eeco कैसी लगी।