Mahindra XUV3XO :- महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है तो आपकी इंतजार की घड़ियां अब खत्म होती है क्योंकि महिंद्रा मोटर्स लेकर आ रही है अब अपनी नई कॉन्पैक्ट एसयूवी भारतीय सड़कों पर तहलका मचाने, जो की Mahindra XUV3XO नाम बताया जा रहा है यह गाड़ी भारत में 29 अप्रैल को लांच होने के लिए तैयार है वह भी धमाकेदार बुकिंग के साथ।
Mahindra XUV3XO शुरूआती कीमत
Mahindra XUV3XO महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी होने वाली है जिसे महिंद्रा xuv300 के रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी लॉन्च करने वाली है यह एक नई कैटेगरी की एसयूवी भी होने वाली है जो की xuv300 का आप नया मॉडल मान सकते हैं मगर नए डिजाइन और नए फीचर्स और नए नाम के साथ आने वाली Mahindra XUV3XO अप्रैल को लांच होने वाली है इस गाड़ी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है Mahindra XUV3XO शुरुआती कीमत आप बेस मॉडल गाड़ी का 7 लाख रुपए अनुमान लगा सकते हैं जो की टॉप मॉडल 10 से 11 लाख रुपए तक जाने की संभावना है यह गाड़ी नई प्राइस टैग के साथ और कई नए वेरिएंट्स में लॉन्च करी जाएगी इसमें आपको नया डिजाइन न्यू इंटीरियर फीचर्स और हाई परफार्मेंस इंजन देखने को मिलेगा यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च होता ही तहलका मचाने के लिए तैयार है।
Mahindra XUV3XO स्पोर्टी डिजाइन लुक्स
Mahindra XUV3XO कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर बनाई गई है जिसमें आपको एक शानदार स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी डिजाइन देखने को मिलेगा इस गाड़ी के डिजाइन में आपको कई नई डिजाइन फीचर्स देखने को मिलते हैं गाड़ी के फ्रंट को काफी स्पोर्टी लुक देते हुए इसमें आपको C Shape DRLs के साथ एलइडी फोग लैंप यूनिट और एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप यूनिट्स देखने को मिलेगी जिसमें आपको महिंद्रा का नया लोगो ग्लासी ब्लैक फ्रंट ग्रील गाड़ी को फ्रंट से काफी स्पोर्टी लुक देता है रियर साइड पर कनेक्ट Led टेल लाइट Mahindra XUV3XO की क्रोम बैजिंग देखने को मिलेगी साइड प्रोफाइल में यह गाड़ी में आपको जबरदस्त 15 से 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो की गाड़ी की ओवरऑल प्रोफाइल में चांद चांद लग रहे है यह गाड़ी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी लुक में ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में क्रम का इस्तेमाल भी करा गया है जो की रोड पर चलते हुए यह गाड़ी हर भारतीय ग्राहक को पसंद आएगी।
![Mahindra XUV3XO](https://paperwebs.com/wp-content/uploads/2024/04/20240427_140330.jpg)
Mahindra XUV3XO लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स
Mahindra XUV3XO feature लोडेड होने वाली है इसके गाड़ी में कंपनी अपने सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंटीरियर फीचर्स देगी वह भी इतने कम प्राइस में 6 सीटर इंटीरियर के साथ आती है जिसमें आपको एडजेस्टेबल सीट ऑप्शंस प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स और ड्यूल टोन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। डैशबोर्ड पर आपको कंपनी का लेटेस्ट पावर स्टीयरिंग व्हील, फुली टच कंट्रोल्स और महिंद्रा का Adrenox टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो की 20 प्लस कनेक्ट कार फीचर्स के साथ आएगा, इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल Ac, शानदार पैनारोमिक सनरूफ और 7 हरमन के साउंड सराउंड स्पीकर देखने को मिल जाएंगे यह गाड़ी शानदार प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर फीचर्स साथ फुली लोडेड रहने वाली है।
ALSO READ MORE :- 2024 Mahindra XUV3XO Finally Launch Price 6.99 Lakh, 25Km Mileage Engine
Specification | Details |
---|---|
Engine | 1.2L Turbocharged Petrol / 1.5L Diesel |
Power Output (Petrol) | Around 110 bhp |
Power Output (Diesel) | Around 115 bhp |
Transmission | 6-speed Manual / Automatic (optional) |
Seating Capacity | 5 |
Boot Space | 257 liters |
Fuel Efficiency (Petrol) | Around 17 km/l (claimed) |
Fuel Efficiency (Diesel) | Around 20 km/l (claimed) |
Wheelbase | 2600 mm |
Ground Clearance | 180 mm |
Mahindra XUV3XO सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV3XO सेफ्टी फीचर्स में फुली सेफ्टी वाइस शानदार 4 से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है इस गाड़ी में कंपनी 6 एयरबैग देने वाली है जिसमें आपको Abs, Ebd, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम न्यू इंटीरियर सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा कार पार्किंग सेंसर के साथ और भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की पूरी जानकारी लॉन्च के बाद सामने आएगी।
Mahindra XUV3XO दमदार हाई परफोर्मेंस
Mahindra XUV3XO कंपनी के सबसे नया इंजन परफॉर्मेंस के साथ आएगी। इस गाड़ी में आपको हाई परफार्मेंस टर्बो पैट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों ही वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे इसमें आपको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यह गाड़ी 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी इसमें आपको शानदार टर्बो चार्ज इंजन भी देखने को मिलेगा जो की 20 से 25 Kmpl तक यह गाड़ी माइलेज दे पानी का दावा कर रही है कंपनी के टीज़र के मुताबिक इस गाड़ी में आपको Zip, Zap, Zoom जैसे शानदार ऑफ रोडिंग Modes मिल जाएंगे जो की गाड़ी को काफी ज्यादा हाई परफार्मेंस माइलेज और पावर का जबरदस्त मेल होने वाली है यह गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च होते भारतीय को पसंद आएगी और आप सभी के लिए एक शानदार Compact Suv साबित हो सकती है।