भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल कर ब्रांड महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सबसे बेस्ट सेलिंग गाड़ी महिंद्रा xuv300 भारत की बेस्ट सेलिंग कंपैक्ट एसीबी कर में से एक है अपनी कम कीमत और बेहतरीन डिजाइन और परफॉर्मेंस के चलते जी हां और अब इस गाड़ी का नया मॉडल भारतीय बाजार में लांच होने को तैयार है काफी लंबे समय के बाद महिंद्रा आप लॉन्च करेगी अपनी xuv300 का नया फेसलिफ्ट अवतार वह भी नई कीमत नए फीचर्स और एकदम दर न्यू डिजाइन के साथ
कंपनी ने अब इस गाड़ी को Facelift अवतार में उतारने का पूरा प्लान बना लिया है। टेस्टिंग के दौरान भी इसे कई बार स्पॉट किया गया है, इसलिए जो लोग इसे खरीदने की सोच रहे हैं, वे जानने के इच्छुक हैं कि Mahindra XUV300 Facelift में क्या नया होगा। आइए इसका नया अवतार विस्तार से जानते हैं।
Mahindra XUV300 Facelift में होगा नया डिजाइन
Mahindra XUV300 Facelift वर्जन में आपको एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा। यह बात स्पाई शॉट्स देखने के बाद पुष्टि हो चुकी है। इसमें आपको पहले से भी बेहतर Fang शेप में Led DRLs और कनेक्टेड टेल लाइट्स दिखेंगी। साथ ही, आपको नए डिजाइन के Alloy Wheels और बेहतर बंपर भी दिखेंगे।
गाड़ी के इंटीरियर में भी आपको पूरी तरह से नए केबिन का अनुभव मिलेगा। इसमें आपको नए डिजाइन के AC वेंट्स मिलेंगे, साथ ही रियर में भी नए क्लाइमेट कंट्रोल के साथ AC वेंट्स होंगे। इसके अलावा, गाड़ी में 2 नए डिस्पले मिलेंगे – एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए।
Mahindra XUV300 Facelift इंटीरियर फीचर्स
ताजा सूत्रों के अनुसार, इसमें आपको 2 नए 10.25 इंच के डिस्पले मिलेंगे, साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल जोन AC, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, और पुश बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सुरक्षा के फीचर्स में 360° कैमरा, ADAS, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी शामिल होंगे।
Mahindra XUV300 Facelift Starting क़ीमत
Mahindra XUV300 Facelift किया अगर हम लॉन्च की बात करें तो फिलहाल तो इस गाड़ी का लॉन्च की कोई खबर नहीं है पर यह गाड़ी हाल ही में टेस्टिंग फेस में चल रही है जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं की गाड़ी का लॉन्च कंपनी जल्दी कर सकती है इस 2024 के साल के अंदर कभी भी उसे गाड़ी की शुरुआती कीमत आप xuv300 के हाल ही में मॉडल से थोड़ा बड़ा के अब सो सकते हैं यानी कि इस गाड़ी की शुरुआती एक शोरूम बेस मॉडल कीमत आप 8 से 7 लख रुपए तक अनुमान लगा सकते हैं जो कि भारतीय बाजार के लिए एक बेस्ट कंपैक्ट सुव कर का काम करेगी