Mahindra New Bolero Facelift लॉन्च होते market में सबकी छुट्टी, क़ीमत मात्र ₹6.99 लाख जानिए

Ankush Verma
5 Min Read

Mahindra New Bolero Facelift :- महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में अपनी एक से बढ़कर एक Suv लॉन्च करने में लगा हुआ है और एसयूवी सेगमेंट का कंपटीशन बढ़ा रहा है। महिंद्रा मोटर्स आने वाले कुछ ही दिनों में अपनी नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च करने वाला है जो कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा देगी। हम बात करें भारत की नंबर वन एसयूवी कार और भारतीए की सबसे फेवरेट गाड़ी महिंद्रा बोलेरो का लेटेस्ट मॉडल सामने आई है। ये अपने टेस्टिंग फेस में है।

Also Read More :- Mahindra Bolero New Model होगी Launch || ₹7.99 Lakh Price Booking Open

इस गाड़ी का लॉन्च कंपनी आने वाले महीनों में कर सकती है। इस गाड़ी को कंपनी 2 Varient में लांच करेगी। यह गाड़ी 7 से 9 सीटर रेंज बताया जा रहा है। इस बार की महिंद्रा बोलेरो का नया मॉडल कंपनी के नए प्लेटफार्म पर लांच कर आ जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत आप 7 से 8 लाख एक्स शोरूम बेस मॉडल अनुमान लगा सकते हैं। इसमें आपको एक न्यू लुक वाला डिजाइन इंटीरियर फीचर्स और 4×4 हाई परफॉर्मेंस इंजन भी देखने को मिलेगा जो कि इस प्राइस टैग में महिंद्रा देने वाला है क्योंकि भारतीय बाजार में लांच हो रही यह गाड़ी तहलका मचाने वाली है।

the key specifications of the Mahindra New Bolero Facelift

SpecificationValue
ARAI Mileage17 kmpl
Fuel TypeDiesel
Transmission TypeManual
Fuel Tank Capacity50 Litres
Engine Displacement1493 cc
Boot Space (Litres)384 Litres
Tyre Size215/75 R15
Isofix Child Seat MountYes
ABS (Anti Lock Braking System)Yes
EBD (Electronic Brake Force Distribution)Yes
ESP (Electronic Stability Program)Yes
Central LockingRemote
Cruise ControlYes
Power SteeringYes
Multifunction Steering WheelYes
Mahindra New Bolero Facelift

Mahindra New Bolero Facelift डिजाइन लुक्स

गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो न्यू महिंद्रा बोलेरो एक हेवी मस्कुलर प्रोफाइल में लॉन्च होगी। गाड़ी के फ्रंट में आपको ड्यूल बैरल प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट 7 स्लॉट महिंद्रा का नया क्रोम महिंद्रा लोगो और एक फ्रंट मस्कुलर लुक देखने को मिलेगा। रियर साइड पर आपको स्क्वेयर एलईडी लाइट और महिंद्रा बोलेरो की बड़ी सी क्रोम बैजिंग देखने को मिल जाएगी। साइड प्रोफाइल में आपको इलेक्ट्रिक Orvms और 15 से 17 इंच एलॉय व्हील गाड़ी के लुक को दिखने में काफी प्रीमियम, दमदार बना देते हैं। यह गाड़ी मस्कुलर डिजाइन में आपको बॉक्स लुक में नजर आएगी जिसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन स्पोर्टी ग्राफिक्स और एक शानदार का डिजाइन दिया गया है जिसमें आपको रोड पर चलता भी यह गाड़ी और गाड़ियों के मुकाबले कुछ अलग ही फील और अलग ही मजा भारतीय ग्राहकों को देने वाली है।

Mahindra New Bolero Facelift

Mahindra New Bolero Facelift फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग

डिजाइन के साथ-साथ इंटीरियर फीचर्स भी जबरदस्त रहने वाले हैं। इस बार की महिंद्रा बोलेरो में आपको 7 से 9 सीटर रेंज देखने को मिलेगा जो कि अब एडजस्टेबल सीट ऑप्शन, प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स के साथ आएगा। इसमें आपको कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स कंपनी का न्यू ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ मिलेगा। ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल Ac, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन के साउंड स्पीकर और सेफ्टी वाइस गाड़ी में आपको 4 एयर बैग,कार पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, EBD, स्टार्ट स्टॉप पुश बटन कुछ नए इंटीरियर फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो पूरा लॉन्च के बाद ही आपको पता चल पाएगा।

Mahindra New Bolero Facelift हाई-परफोर्मेंस इंजन

अगर हाई परफॉर्मेंस की बात करें तो न्यू महिंद्रा बोलेरो मैं आपको हाई परफार्मेंस इंजन देखने को मिलेगा जो कंपनी का 2.5 लीटर का डीजल और पेट्रोल इंजन होने वाला है। यह गाड़ी दोनों में नजर आएगी जिसमें आपको अच्छा खासा 180bhp की पावर और 240nm का टॉर्क देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको 4×4 , 4WD जैसे कई ऑफ रोडिंग Modes देखने को मिलेंगे जो कि टॉप मॉडल में अलग अलग होने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी नजर आएगा जो 30 से 40 Kmpl का माइलेज आराम से भारतीय सड़कों पर दे पाने की क्षमता रखता है तो यह गाड़ी अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है तो आपको यह गाड़ी कैसी लगी।

Share this Article
Follow:
Hello my name is Ankush.. I'm a blogger And Youtuber, I will share automobile related updates , upcoming launch, all type of news related to car world with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment