MAHINDRA BOLERO FACELIFT :- Mahindra मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है और महिंद्रा मोटर्स एसयूवी सेगमेंट में तैयार है अपना तहलका बिखरने के लिए जी हां भारतीय ग्राहक को तैयार हो जाइए महिंद्रा की न्यू Suv के जबरदस्त लॉन्च के लिए महिंद्रा बोलेरो आ रही है अब अपने नए मॉडल में भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी Mahindra Bolero के नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में सारी कार कंपनी अपनी नई-नई गाडियां लांच करने में लगी हुई है अब महिंद्रा भी अपनी एसयूवी बोलेरो का लेटेस्ट मॉडल भारतीय सड़कों पर उतार देगा।
Mahindra Bolero Facelift Model
Mahindra Bolero New Model 2024 आने वाले 2 महीना में कंपनी लॉन्च कर सकती है यह गाड़ी अपने फाइनल टेस्टिंग फेस में है और इस गाड़ी का लॉन्च 2 महीने बाद आप अनुमान लगा सकते हैं गाड़ी की शुरुआती बेस मॉडल कीमत लीक हुई है जिसके मुताबिक इस गाड़ी का शुरुआती बेस मॉडल 7 से 8 लाख रुपए तक शुरू हो सकती है जो की टॉप मॉडल 15 लाख रुपए जाने की संभावना है इस गाड़ी की बुकिंग भी जल्दी शुरू हो सकती है यह गाड़ी आपको अपने नजदीकी शोरूम पर जल्दी देखने को मिलेगी तो आप भी एक Suv लेना चाहते हैं तो Mahindra Bolero का नया मॉडल आप सभी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Mahindra Bolero Facelift Exterior Design
Mahindra Bolero New Model डिजाइन के मामले में कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर इस बारी बनाया गया है इस बार की आने वाली न्यू मॉडल में आपको बोलेरो का न्यू डिजाइन देखने को मिलेगा गाड़ी को काफी हैवी और मस्कुलर प्रोफाइल के साथ बनाया है गाड़ी के फ्रंट में आपको हाई बीम प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट, 7 स्टॉल सिग्नेचर क्रोम ग्रिल, महिंद्रा का नया लोगो, इंटीग्रेटेड फोगलैंप्स और एक मस्कुलर फ्रंट बंपर मिलेगा। रेयर पर बड़ा सा स्पेयर व्हील कवर महिंद्रा बोलेरो की बैजिंग और स्क्वायर टेल लाइट के साथ नजर आता है साइड प्रोफाइल में आपको इलेक्ट्रिक Orvms और 15 से 16 इंच के एलॉय व्हील का सेट मिलता है जो गाड़ी के लुक्स को काफी हैवी और प्रीमियम बनाते हैं यह गाड़ी में आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस रिफ्रेश और एक हैवी मस्कुलर प्रोफाइल लुक देखने को मिलेगा क्योंकि रोड पर चलते हुए और गाड़ियों के मुकाबले यह गाड़ी कुछ अलग ही दबदबा अपना बनाने वाली है जो भारतीय ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
Feature | Specification |
---|---|
Engine | 1.5L mHawk Diesel (or 1.999 cc Diesel) |
Transmission | Manual (Automatic Possible) |
Power | 75 bhp (or 105 PS) |
Torque | 210 Nm (or 240 Nm) |
Fuel Type | Diesel |
Seating Capacity | 7 |
Expected Launch | November 2024 (Tentative) |
Starting Price (Ex-Showroom) | ₹ 10 Lakh (Expected) |
Mahindra Bolero Facelift Interior Features
Mahindra Bolero New Generation Model इंटीरियर फीचर्स में भी कुछ कम नहीं इस गाड़ी में आपको स्पेस और फीचर्स की कोई कमी नहीं मिलने वाली यह गाड़ी दो वेरिएंट में आपको नजर आएगा जो की 7 से 9 सीटर रहेगा इसमें आपको एडजेस्टेबल सीट ऑप्शंस प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स ऑटोमेटिक सीट बेल्ट रिमाइंडर और प्रीमियम फूली स्पेशल इंटीरियर देखने को मिलेगा। कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील जो की नई कंट्रोल्स के साथ आता है साथ ही आपको इसमें आपको ड्यूल टचस्क्रीन इन्फोटेक सेटअप मिलता है जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, वॉइस कमांड, नेवीगेशन 20 प्लस कनेक्ट कार फीचर्स को आप ऑपरेट कर सकते हैं साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, 5 साउंड सराउंड स्पीकर और एक बड़ी सी पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगी जो कि आपके इंटीरियर को काफी बेहतरीन और फीचर लोडेड बनाने वाली है।
Mahindra Bolero Facelift Safety Rating
Mahindra Bolero New Model सेफ्टी मामले में यह गाड़ी फोर से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ सकती है जिसमें आपको 6 एयर बैग्स मैंडेटरी देखने को मिलेंगे साथ ही 360 डिग्री कैमरा कार पार्किंग सेंसर Abs Ebd के साथ आपको पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, 2024 के लेटेस्ट इंटीरियर फीचर्स सेफ्टी आपकी गाड़ी को आपके सफर को आरामदायक बनाने के साथ-साथ आपकी गाड़ी को प्रीमियम बनाते है।
Mahindra Bolero Facelift Engine Performance
Mahindra Bolero New Model 2024 हाई परफार्मेंस इंजन के साथ आपको देखने को मिलेगा इस गाड़ी में आपको कंपनी का न्यू हाई परफार्मेंस इंजन देखने को मिलेगा जो की जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो की 1.8 लीटर का इंजन आपको इसमें देखने को मिलेगा और 2.0 लीटर का इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प देखने को मिल जाएंगे जिसमें एक शुरुआती आपको 180bhp की पावर और 210nm टॉर्क देखने को मिलेगा इस गाड़ी में अच्छा खासा माइलेज भी आपको देखने को मिल सकता है सीएनजी वेरिएंट में जो की 25 से 30 Kmpl तक का माइलेज आप मान सकते हैं यह गाड़ी 4×4 और कई ऑफ रोडिंग मोड्स के साथ लेस रहने वाली है जो कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑफ रोडिंग के मामले में महिंद्रा बोलेरो नंबर वन पर आती है जो कि इतनी कम कीमत में इतना दमदार फीचर देती है और यह गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अब लांच होने के लिए तैयार है तो आपको यह न्यू महिंद्रा बोलेरो कैसी लगी।