Honda Activa 7G 2024 New Model लॉन्च नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ जानिए

Ankush Verma
5 Min Read

Honda Activa 7G 2024 : होंडा अब भारतीय बाजार में एक नया टू-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक नया इनवाइट टीजर साझा किया है, जिससे हमें नए टू-व्हीलर के आने का संकेत मिलता है। इस बारे में बहुत उत्सुकता है कि नया व्हीलर होंडा एक्टिवा का 7G वर्जन हो सकता है। और यहाँ बड़ी खबर है, क्योंकि इस बार Activa का यह रूप नई इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा, और उसका लॉन्च बहुत जल्द होने वाला है।

हौंडा एक्टिवा 7G के लॉन्च के बारे में भारतीय बाजार में काफी बहस हो रही है। यह स्कूटी 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी और इसमें 125 सीसी का इंजन होगा। होंडा के इस नए उत्पाद में, नई तकनीकी विशेषताएँ शामिल होंगीं। यह एक शक्तिशाली स्कूटी होगी जो इस सेगमेंट में आगे बढ़ने के लिए तैयार है और सभी राइडर्स को प्रभावित करने का वादा कर रही है। अधिक जानकारी के लिए आगे की घटनाएं देखें।

Read More :- https://paperwebs.com/tata-sumo-2024-new-model-launch/

Honda Activa 7G 2024 Launch

Honda Activa 7g 2024 डिजाइन के मामले में काफी बेहतर हो चुकी है शिव जी के मुकाबले कंपनी ने इस गाड़ी को न्यू बॉडी पैनल के साथ तैयार कर है जिसमें आपको कई जगह स्पोर्टी लुक्स और क्रोम का इस्तेमाल भी देखने को मिलेगा व्हील साइज भी थोड़ा बड़ा हो चुका है जिसमें आपको एलॉय व्हील्स और फुल डिटेलस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है साथ इसमें आपको न्यू कलर ऑप्शंस ड्यूल शेड में इस बार नजर आएंगे साथ ही साथ इसमें आपको एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा जो की 20 प्लस कनेक्ट कर फीचर्स से अब अपनी जबरदस्त फोन स्मार्टफोन के थ्रू पूरी स्कूटी को कंट्रोल कर सकते हैं इस गाड़ी में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग नेविगेशन और कई नए फीचर्स भी लोडेड मिलने वाले हैं बताया जा रहा है यह गाड़ी डिजाइन के मामले में काफी इस बार पुरानी एक्टिवा से जबरदस्त रहने वाली है।

Honda Activa 7G New Model 2024

होंडा एक्टिवा 7g परफॉर्मेंस में भी कई बड़े अपडेट्स कर जा सकते हैं इसमें आपको 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर टर्बो वॉटर कूल इंजन देखने को मिलेगा जो कि आपको 250 किलोमीटर तक 1 लीटर में जबरदस्त माइलेज दे पानी की क्षमता रखता है यह गाड़ी 8 एचपी की पावर और 9 म का टॉर्क जनरेट कर सकेगी वह बताया जा रहा है गाड़ी का माइलेज भी अच्छा खासा 30 से 35 की पर बढ़ चुका है साथ ही गाड़ी का फ्यूल टैंक आपको 5 से 6 लीटर देखने को मिल जाएगा और गाड़ी की टॉप स्पीड 125 की रहने वाली है यह गाड़ी इस पारी बेहतर माइलेज और बेहतर स्पोर्टी क्षमता के साथ भारतीय बाजार में लांच होने को तैयार है

SpecificationsDetails
2-Wheeler TypeScooter
Engine cc (Displacement)125.51 cc
Maximum Power7.68 HP @ 7500 rpm
Maximum Torque8.79 Nm @ 5500 rpm
Number of Cylinders1
Number of GearsCVT
Kerb Weight107 kg
Fuel Tank Capacity5.3 litres
Price1.20 Lakh Ex Showroom
Launch DateSeptember and October 2024
Honda Activa 7G 2024 New Model

Honda Activa 7G 2024 Launch Price

Honda Activa 7g का लोग काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे तो हमारे कुछ सोर्सेस और न्यूज़ के मुताबिक यह गाड़ी सितंबर या तो अक्टूबर 2024 के आसपास लॉन्च हो सकती है होंडा एक्टिवा 7g स्कूटर भारत का सबसे बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं क्योंकि होंडा एक्टिवा सीरीज भारत के नंबर वन स्कूटी में से एक आती है और इस गाड़ी का लॉन्च आप सितंबर या तो अक्टूबर के महीने में रिवील कर सकेंगे और गाड़ी का प्राइस दोस्तों तकरीबन 80 से 90 हजार रुपए थोड़ा बढ़ सकता है जो की बताया जा रहा है जबरदस्त एक से डेढ़ लाख रुपए में आपको यह स्कूटी का टॉप मॉडल देखने को मिल जाएगा जो भारतीय सड़कों पर लॉन्च होते ही तहलका मचाने के लिए तैयार है।

Share this Article
Follow:
Hello my name is Ankush.. I'm a blogger And Youtuber, I will share automobile related updates , upcoming launch, all type of news related to car world with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment