Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को होगी लॉन्च 4×4 के साथ जबरदस्त लुक्स कीमत जानिए

Ankush Verma
3 Min Read
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx : भारत में महिंद्रा थार का अपना एक अलग ही महत्व है। लॉन्च होने के बाद से ही यह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। महिंद्रा थार की सफलता के बाद कंपनी अब Mahindra Thar Roxx लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को अपनी New Thar Roxx का launch करेगी।

महिंद्रा थार रॉक्स अरे ऑफीशियली कंपनी ने लांच कर दी है यह महिंद्रा का थार का 5 दूर वेरिएंट होने वाला है और हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी का टीजर वीडियो भी रिवील कर दिया है इस गाड़ी की बुकिंग चालू होने वाली और कुछ दिनों में इस गाड़ी का लॉन्च भी है आप जैसा की पूरी तरीके से गाड़ी की डिटेल सामने आ चुकी है

Also Read More : Mahindra Thar 5 Door Armada Launch New Look And New Engine Performance Price Reveal

Mahindra Thar Roxx Design

इंटरनेट पर वायरल हुई नई Mahindra Thar Roxx की तस्वीरों में नया ग्रिल डिजाइन देखने को मिलेगा। 5-Door Thar में आगे की तरफ लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टिकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, और गोल आकार की हेडलाइट्स होंगी। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप और सी-आकार का डीआरएल भी दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx Features

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई महिंद्रा थार में दो 10.25 इंच की डिस्प्ले मिल सकती हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और दूसरी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, उन्नत ADAS तकनीक, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल और EAC जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Mahindra Thar Roxx Engine

Mahindra Thar Roxx के इंजन विकल्पों की बात करें तो 5-डोर थार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर देगा। इसके अलावा 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। साथ ही, एक 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है, जो 117bhp का पावर देगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे।

Share this Article
Follow:
Hello my name is Ankush.. I'm a blogger And Youtuber, I will share automobile related updates , upcoming launch, all type of news related to car world with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment