New Swift 2024 :- ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज का निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तैयार है आने वाले 9 May को लॉन्च करने वाली है अपनी नई मारुति स्विफ्ट के नए मॉडल को मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत की सबसे बेस्ट सेलिंग हैचबैक गाड़ियों में से एक मानी जाती है, इस गाड़ी के न्यू जनरेशन मॉडल का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे भारतीय बाजार में अब लांच होने के लिए तैयार है इस गाड़ी की बुकिंग आज से चालू हो चुकी है आप भी अपने नजदीकी शोरूम जाकर इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं।
New Swift 2024 (मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल अब भारत में लांच होने के लिए तैयार है इस बार की आने वाली न्यू स्विफ्ट कंपनी के न्यू जनरेशन प्लेटफार्म पर बनाई गई है जिसमें आपको न्यू डिजाइन न्यू इंटीरियर फीचर्स और न्यू हाई परफार्मेंस इंजन देखने को मिलेगा हाइब्रिड इंजन हो सकता है यह गाड़ी पावर और माइलेज का जबरदस्त मेल होने वाली है इस गाड़ी की लॉन्च 9 मई को होने वाली है ऑफीशियली और इस गाड़ी की शुरुआती कीमत आप 4 लाख एक्स शोरूम बेस मॉडल अनुमान लगा सकते हैं और बाकी डिटेल्स लांच होने के बाद ही कंफर्म हो पाएगी इस गाड़ी की लॉन्च होते ही धमाकेदार बुकिंग शुरू होने वाली है।
ALSO READ MORE :- 2024 Maruti Suzuki New Swift Officially Launch || All Features & Engine Detail Review
New Swift 2024 (मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक्सटीरियर)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल डिजाइन वाइस कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर बनाई गई है इस बार की नई शिफ्ट में आपको न्यू डिजाइन देखने को मिलेगा गाड़ी काफी ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन में आपको नजर आएगी जिसमें गाड़ी के फ्रंट में न्यू हेडलैंप यूनिट डिटेल्स के साथ फोग लैंप्स और नए प्रोजेक्ट हेडलैंप्स मिले थे रियर पर आपको C शेप्ड कनेक्ट LED लाइट और सुजुकी स्विफ्ट की बैच मिलती है साइड प्रोफाइल में आपको 13 से 14 इंच के क्रोम डायमंड कट एलॉय व्हील का सेट मिलेगा। यह गाड़ी एक क्रॉसी कॉम्पैक्ट लुक में नजर आएगी जिसमें आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस स्पोर्टी ग्राफिक्स और एक प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलने वाला है जो की रोड पर चलते हुए हर भारतीय ग्राहक इस गाड़ी के नए लुक्स का दीवाना हो जाएगा।
New Swift 2024 (मारुति सुजुकी स्विफ्ट इंटीरियर फीचर्स)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल इंटीरियर में कोई कमी नहीं यह गाड़ी फीचर्स लोडेड रहने वाली है जिसमें आपको 5 से 6 सीटर इंटीरियर मिलता है जो एडजेस्टेबल सीट ऑप्शन और डुएल टोन लेदर फिनिश के साथ आता है इसमें आपको कंपनी का नया ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील फुली कंट्रोल्स के साथ आएगी जिसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, जेबीएल के चार साउंड सराउंड स्पीकर और केंद्र में आपको 10 इंच का सुजुकी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो के साथ आएगा साथ ही सेफ्टी में गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा कार पार्किंग सेंसर, Abs,EBD, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, 4 ईयर बैग समिति गाड़ी 4 सेफ्टी रेटिंग के साथ है जो कि आपका सफर को सैफ और इंटीरियर को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाने वाली है।
ALSO READ MORE :- New 2024 Maruti Suzuki Swift Review | maruti swift new model 2024 | कीमत और फीचर्स रिवील
New Swift 2024 (मारुति सुजुकी स्विफ्ट इंजन परफॉर्मेंस)
Here’s a table with specifications for the Suzuki Swift:
Specification | Value |
---|---|
Mileage (ARAI) | 29.2 |
Max Power (bhp) | 95.80 @ 6000rpm |
Ground Clearance | 183 mm |
Wheelbase | 2870 mm |
Boot Space | 288 liters |
Displacement | 1297 cc |
Transmission Type | Automatic |
Acceleration (0-100 kmph) | 10.67 seconds |
Fuel Type | Petrol |
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल परफॉर्मेंस के मामले में कुछ कम नहीं इस बार की स्विफ्ट पुरानी मॉडल से काफी ज्यादा पावरफुल और हाई माइलेज के साथ आएगी इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट मिलेंगे जो पेट्रोल और पेट्रोल टर्बो होने वाले हैं इसमें आपको K सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। इसमें आपको 1.2 लीटर का स्टार्टिंग इंजन देखने को मिलेगा जो की 120bhp की पावर और 150nm टॉर्क जनरेट कर सकता है इस गाड़ी में आपको हाइब्रिड वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है जो कि अच्छा खासा 20 से 30 Kmpl तक का माइलेज के गाड़ी भारतीय सड़कों पर प्रदान कर पाने की क्षमता रखती है इस गाड़ी में आपको जबरदस्त माइलेज और परफॉर्मेंस का मेल देखने को मिलेगा और पूरी डिटेल लॉन्च के बाद ही आपके सामने मिल पाएगी, यह गाड़ी एक शानदार हैचबैक हो सकती है आप सभी भारतीय ग्राहकों के लिए जानिए।