Maruti Suzuki Next-Gen Swift :- मारुति सुजुकी इंडिया भारत में तैयार है अपनी सबसे बेहतरीन कार को लॉन्च करने के लिए हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए मॉडल की लोग इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आखिरकार आपका इंतजार की घड़ियां खत्म हुई क्योंकि मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है वह भी एक नए अंदाज के साथ नए डिजाइन में नए इंटीरियर फीचर्स और नए इंजन विकल्प के साथ और वह भी काफी कम कीमत।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक नए मॉडल में आपको इस बारी देखने को मिलेगी जो की आने वाले May 9 तारीख को इस गाड़ी का लॉन्च बताया जा रहा है यह न्यू जनरेशन Swift इस बार कंपनी के नया प्लेटफार्म पर बनाई गई है जिसमें आपको न्यू डिजाइन देखने को मिलेगा इसमें आपको न्यू प्राइस टैग के साथ यह गाड़ी शुरुआती कीमत 4 से 5 लाख रुपये एक शोरूम बेस मॉडल कीमत पर लॉन्च कर जा सकती है इस गाड़ी की बुकिंग जल्दी शुरू होने वाली है जो कि भारत में लॉन्च होता ही काफी ज्यादा तहलका मचा देगी।
Also Read More :- Mahindra New Bolero Facelift लॉन्च होते market में सबकी छुट्टी, क़ीमत मात्र ₹6.99 लाख जानिए
Maruti Suzuki Next-Gen Swift Exterior Looks
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल डिजाइन के मामले में एक दम नया अंदाज में आपको इस बारी देखने को मिलेगा यह गाड़ी काफी स्पोर्टी लुक्स में नजर आएगी गाड़ी के फ्रंट पर आपको प्रोजेक्ट हेडलैंप यूनिट DRLs के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं रेयर पर आपको सी शॉप कनेक्ट टेल लाइट और सुजुकी स्विफ्ट की बेजिंग मिल जाती है साइड प्रोफाइल में आपको 13 से 14 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे यह गाड़ी क्रॉसओवर कॉम्पैक्ट लुक में नजर आएगी जिसमें आपको स्लीक और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा साथ ही गाड़ी में आपको डुएल टोन कलर ऑप्शन इस गाड़ी के ओवर लुक और डिजाइन को काफी स्पोर्टी और एक प्रीमियम लुक दे रही है गाड़ी रोड पर चलते हुए हर भारतीय ग्राहक को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।
![Suzuki Next-Gen Swift](https://paperwebs.com/wp-content/uploads/2024/05/20240418_220540-1080x1080.jpg)
Maruti Suzuki Next-Gen Swift Interior Features
मारुति सुजुकी स्विफ्ट इंटीरियर में आपको कंपनी का लेटेस्ट इंटीरियर मिलेगा यह गाड़ी 56 सीटर रहेगी जिसमें आपको एडजेस्टेबल सेट ऑप्शन प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट मिलती है इस पर आपको कंपनी का नया ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC और जेबीएल के चार स्पीकर मिल जाएंगे आपको एक केंद्र में 10 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो की एप्पल car प्ले एंड्राइड ऑटो और वॉइस कमांड जैसे कहीं फीचर से फुली लोडेड रहेगा साथ ही गाड़ी में आपको शानदार ड्यूल डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जो लेदर फिनिश के साथ आता है सेफ्टी के मामले में गाड़ी में चार एयरबैग दो कैमरा फ्रंट और रियर में चार पार्किंग सेंसर Abs,Ebd और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई नई टेक्नोलॉजी सेफ्टी फीचर्स आपका सफर को सेफ और इंटीरियर को प्रीमियम बनाएंगे।
Maruti Suzuki Next-Gen Swift Engine Options
मारुति सुजुकी स्विफ्ट न्यू मॉडल हाई परफार्मेंस इंजन और हाई माइलेज के साथ आपको देखने को मिलेगी इस बार की Swift आपको एक हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है जो की K सीरीज पेट्रोल पर सीएनजी हाइब्रिड इंजन होगा यह गाड़ी 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें आपको 120bhp की पावर और 150nm टॉर्क देखने को मिल जाएगा इस गाड़ी में आपको हाइब्रिड प्लस सीएनजी का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी का माइलेज अच्छा खासा 20 से 25 Kmpl तक यह गाड़ी भारतीय सड़कों पर देने की क्षमता रखती है इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स और मैनुअल दोनों ही गियर बॉक्स के विकल्प देखने को मिलेंगे तो आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नया मॉडल कैसा लगा आप दोस्तों हमें जरूर बताएगा अपनी अगर आप खरीदना चाहते हैं तो गाड़ी की बुकिंग 9 मई से शुरू होने वाली है।