Mahindra XUV3XO 2024 :- ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स तैयार है आने वाले 4 दिनों में अपनी नई Suv कार महिंद्रा लेकर आ रही है Mahindra XUV3XO का शानदार मॉडल यह गाड़ी कंपनी xuv300 के रिप्लेसमेंट के लॉन्च के तौर पर आ रही है यानी कि इस गाड़ी का नाम अलग और पूरा डिजाइन अलग रहेगा जो की एक्सयूवी 300 की जगह लेने वाली है महिंद्रा की आने वाली के न्यू Mahindra XUV3XO कंपनी के न्यू डिजाइन के साथ आएगी जिसमें आपको न्यू इंटीरियर फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी के साथ एक बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस वाला इंजन देखने को मिलेगा।
Mahindra XUV3XO 2024 Launch Date
MAHINDRA XUV3XO बताया जा रहा है कंपनी इस गाड़ी का फाइनल टीजर रिलीज कर चुकी है जिसके मुताबिक यह गाड़ी 29 अप्रैल को लांच होने वाली है यानी कि आज से तकरीबन 4 से 5 दिन बाद और इस कार की शुरुआती कीमत आप अनुमानित 7 से 8 लाख रुपए बेस मॉडल कीमत अनुमान लगा सकते हैं यह गाड़ी अपने फाइनल टेस्टिंग फेस में और आप भी अपने नजदीकी शोरूम जाकर इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं यह गाड़ी लांच होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में धमाकेदार बुकिंग के साथ हिट होने वाली है।
ALSO READ MORE :- Maruti Swift New Model 2024 लॉन्च हुई मात्र ₹3.99 लाख क़ीमत, शानदार फीचर्स
Mahindra XUV3XO 2024 Design Looks
Mahindra XUV3XO डिजाइन के मामले में कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर बनाई गई है यह गाड़ी धांसू डिजाइन के साथ इस बारे आने वाली है जो की लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में तहलका मचा देगी गाड़ी के डिजाइन को एक नया स्पोर्टी लुक दिया क्या है गाड़ी के फ्रंट में आपको काफी स्पोर्टी एलिमेंट्स नए डिटेल्स के साथ एलइडी फोग लैंप्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स मिलती है जिसमें आपको सी शॉप फ्रंट ग्रील महिंद्रा का नया लोगों और स्पोर्टी मस्कुलर लूक मिलेगा, रियर साइड पर आपको कनेक्ट एलइडी तैल लाइट और Mahindra XUV3XO की बैजिंग मिल जाती है साइड प्रोफाइल में आपको इलेक्ट्रिक को Orvms और 14 से 15 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ यह गाड़ी ओवरऑल डिजाइन का स्पोर्टीऔर प्रीमियम लगती है इस गाड़ी में आपको रिफ्रेश ग्राफिक्स और डुएल टोन कलर ऑप्शंस के साथ एक प्रीमियम हैवी मस्कुलर डिजाइन मिलने वाला है।
Mahindra XUV3XO 2024 Specifications
Specifications | Details |
---|---|
Engine Type | 1.2 L Turbo Petrol |
Power | 110 bhp @ 5000 rpm (petrol) |
Torque | 200 Nm @ 2000-3500 rpm (petrol) |
Transmission | 6-speed manual |
Seating Capacity | 5 |
Boot Space | 259 liters |
Wheelbase | 2600 mm |
Ground Clearance | 180 mm |
Fuel Tank Capacity | 42 liters |
Tyre Size | 215/55 R17 |
Dimensions (L x W x H) | 3995 mm x 1821 mm x 1627 mm |
Features | Dual Airbags, ABS with EBD, Touchscreen Infotainment System, Steering Mounted Controls, Electric Sunroof, Rear Parking Sensors, Android Auto and Apple CarPlay compatibility, EcoSense Technology |
Mahindra XUV3XO इंटीरियर फीचर्स के मामले में कंपनी के लेटेस्ट इंटीरियर के साथ आएगी इस गाड़ी में आपको बेहतरीन 5 से 6 सीटर इंटीरियर देखने को मिलेगा जो की वेंटिलेटेड सीट्स ऑटोमेटिक सीट बेल्ट रिमाइंडर और प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स के साथ आएगा इस गाड़ी में आपको कंपनी का लेटेस्ट डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जिस पर कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग पावर स्टीयरिंग व्हील महिंद्रा एलईडी वाला लोगों और केंद्रीय कंसोल में आपको महिंद्रा का ड्यूल टचस्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम आता है जो की 20 प्लस कनेक्ट कार फीचर्स को वॉइस कमांड और टच के थ्रू ऑपरेट कर सकेंगे साथ ही गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक एयर प्यूरीफायर वाला क्लाइमेट कंट्रोल AC और पांच स्पीकर और एक बड़ा सा सनरूफ देखने को मिलेगा जो की बेहतरीन इंटीरियर की फील देगा साथ ही गाड़ी के इंटीरियर में आपको एंबिएंट लाइटनिंग का मजा भी देखने को मिलेगा जो कि आपके सफर और इंटीरियर को प्रीमियम बनाता है।
Mahindra XUV3XO 2024 Safety Features
Mahindra XUV3XO सेफ्टी के मामले में भी कुछ कम नहीं यह गाड़ी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आएगी जिसमें आपको 6 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा कार पार्किंग सेंसर, Adas, Abs, Ebd, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस एंट्री जैसे न्यू टेक्नोलॉजी इंटीरियर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि आपका सफर को सेफ बनाने में मदद करते हैं।
Mahindra XUV3XO 2024 Engine Capacity
Mahindra XUV3XO हाई परफार्मेंस इंजन के साथ लॉन्च करी जाएगी जिसमें कंपनी का न्यू mhawk 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर का हाई डीजल इंजन देखने को मिलेगा यह दोनों ही इंजन जबरदस्त पावर और क्षमता के साथ आने वाले हैं जिसमें आपको 150 bhp की पावर और 170 nm का टॉर्च देखने को मिल जाएगा यह गाड़ी 6 स्पीड Amt और मैनुअल दोनों ही गियर बॉक्स के साथ आएगी जिसमें आपको ऑफ रोडिंग मोड भी देखने को मिलेंगे साथ ही कंपनी गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट भी उतार सकती है जो 20 से 25 Kmpl तक का माइलेज आराम से भारतीय सड़कों पर दे सकता है यह गाड़ी जबरदस्त माइलेज और पावर का शानदार कांबिनेशन होगी और यह गाड़ी चार दिनों के बाद लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा देगी।
- भारत में Suzuki Hustler 2024 का लॉन्च शुरुआती क़ीमत मात्र ₹4 लाख
- New Renault Duster 2025 : भारत में लॉन्च होने को तैयार न्यू 7 सीटर फैमिली कार
- Mahindra Thar Roxx आखिर कार लॉन्च हुए जबरदस्त लुक्स और दमदार इंजन क्षमता
- Upcoming Top 5 Best Car Under 3 To 4 Lakh के बीच कौन सी कार सबसे अच्छी है?
- Maruti Suzuki EVX 2024 आ रही हैं Maruti Wagonr के नए अवतार में 290Km रेंज