Maruti Eeco ने ऑटो सेक्टर में एक बड़ा धमाका मचा दिया है। इसकी शानदार फीचर्स, कर्रा लुक और तगड़ा इंजन ने लोगों को प्रभावित किया है। यह कार भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। मारुति सुजुकी ईको न केवल सस्ती है, बल्कि इसमें भरपूर स्पेस और दमदार इंजन भी है। नए बदलाव के साथ, मारुति कंपनी इसे मार्केट में उतारने का प्लान कर रही है।
Maruti Eeco premium design
Maruti Eeco न्यू जनरेशन डिजाइन के इस बार लांच होगी मारुति सुजुकी eeco नई मॉडल में आपको कंपनी के नया प्लेटफार्म पर यह गाड़ी देखने को मिलेगी जिसमें आपको एक प्रीमियम डिजाइन मिलता है गाड़ी के फ्रंट में काफी नए डीआरएलएस के साथ फोग लैंप्स और स्पोर्टी हेडलैंप यूनिट मिलती है जिसमें सुजुकी क्रोम लोगों और एक फ्रंट मस्कुलर लूक मिलता है रियर साइड पर टॉल ब्वॉय एलइडी टेल लाइट का डिजाइन और सुजुकी ईको की बैजिंग मिलेगी साइड प्रोफाइल में आपको स्लाइडिंग डोर और 12 से 13 इंच के एलॉय व्हील्स गाड़ी के लुक और डिजाइन को काफी प्रीमियम देखने में शानदार बनाते हैं जो रोड पर चलते हुए एक अलग ही 7 सीटर गाड़ी की फील देगी।
ALSO READ MORE :- New Generation Maruti Swift 2024 होगी 15 अप्रैल को Launch जानिए क़ीमत और फीचर्स
Maruti Eeco latest features
Maruti Eeco इंटीरियर इसमें आपको न्यू जनरेशन इंटीरियर देखने को मिलेगा जिसमें 2024 के कुछ नए इंटीरियर फीचर्स भी ऐड ऑन कर गए हैं जैसे कि इसमें आपको सुजुकी का बड़ा सा टच स्क्रीन इन्फोटेकसिस्टम मिलता है जो की एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो वॉइस कमांड के साथ आप कई फीचर्स कंट्रोल कर सकेंगे साथ ही कंपनी का न्यू पावर स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक जेबीएल के साउंड सराउंड स्पीकर्स और एडजेस्टेबल 7 से 8 सीटर सीटिंग कैपेसिटी लेआउट देखने को मिलेगा जो प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स के साथ आएगा जो आपका सफर को साफ और इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनता है।
Maruti Eeco high mileage engine
Maruti Eeco न्यू मॉडल परफॉर्मेंस के मामले में भी कुछ काम नहीं नए मॉडल में आपको जबरदस्त K सीरीज का हाइब्रिड प्लस सीएनजी पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की 1.5 लीटर का रहेगा यह गाड़ी 150 एचपी की पावर और 220 म का टॉर्क जनरेट कर सकती है इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिलेगा जो 30 से 45 Kmpl तक का माइलेज आराम से भारतीय सड़कों पर दे पाने की क्षमता रखती है यह गाड़ी हाई पावर और हाई माइलेज का मेल होने वाली है वह आप सभी के लिए एक बेस्ट फैमिली कार का विकल्प गाड़ी जल्दी लॉन्च होने वाली है जो कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च होता ही तहलका मचा देगी।
यदि हम इस नई इको की कीमत की बात करें, तो वह लगभग ₹4.25 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसे इसे उपभोक्ताओं के लिए एक बजट-अनुकूल विकल्प बनाता है। हालांकि, वास्तविक कीमत अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल के आधार पर भिन्न हो सकती है।