2024 Mahindra XUV3XO :- Mahindra मोटर्स आ रही है ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाले दो दिनों के अंदर महिंद्रा लॉन्च कर देगी अपनी न्यू एसयूवी कार को जिस गाड़ी का लोग बेसब्री से और लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो आखिरकार आपका इंतजार की घड़ियां खत्म हुई क्योंकि महिंद्रा लेकर आ रही है अपनी नई xuv300 facelift मॉडल को 29 अप्रैल को यानी कि आज से 2 दिन बाद जी हां Mahindra XUV3XO भारत में लांच होने वाली है कंपनी ने इस गाड़ी की ऑफिशियल लॉन्च रिवील कर दिया है और गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है गाड़ी में आपको कंपनी नया प्लेटफार्म पर यह गाड़ी देने वाली है जिसमें आपको न्यू डिजाइन न्यू इंटीरियर और न्यू हाई परफॉर्मेंस इंजन देखने को मिलेगा।
2024 Mahindra XUV3XO Launch Price
Mahindra XUV3XO गाड़ी दोस्तों अपने फाइनल टेस्टिंग फेस में है और यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना भी चालू हो चुकी है हाल ही में इस गाड़ी की कीमतें लीक हुई है जिसके मुताबिक यह गाड़ी का शुरुआती बेस मॉडल कीमत 7 लाख रुपए से चालू होगा और जो की टॉप मॉडल 12 लाख रुपए तक जाने की अनुमान है इस गाड़ी में कई नए वेरिएंट्स लॉन्च करे जाएंगे और जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं इस गाड़ी का लॉन्च 29 अप्रैल को होने वाला है और आप भी अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इस गाड़ी को शानदार तौर से बुक करवा सकते हैं।
ALSO READ MORE :- महिंद्रा xuv3xo लॉन्च होगी 25Kmpl माईलेज के साथ मात्र ₹4.99 लाख कीमत बुकिंग चालू
2024 Mahindra XUV3XO Exterior Design Looks
Mahindra XUV3XO कंपनी के सबसे नया प्लेटफार्म पर बनाई गई है जो की बताया जा रहा है xuv300 का रिप्लेसमेंट होगा, Mahindra XUV3XO में आपको स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल को एक नया लुक देते हुए इसमें आपको सी शॉप Led Drls के साथ हाई बीम प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट्स स्पोर्टी फ्रंट ग्रील ग्लासी ब्लैक एक्सेंट के साथ महिंद्रा का लोगों और स्पोर्टी फ्रंट लुक देखने को मिलेगा, रियर साइड पर आपको कनेक्ट एलइडी तैल लाइट Mahindra XUV3XO की बैजिंग मिल जाती है साइड प्रोफाइल में आपको 14 से 15 इंच के एलॉय व्हील्स डायमंड कट अलॉय के साथ गाड़ी की लुक्स को काफी प्रीमियम और शानदार बनाते हैं यह गाड़ी में आपको डुएल टोन कलर ऑप्शंस स्पोर्टी ग्राफिक्स का यह क्रम का इस्तेमाल भी कर गया है जो कि भारतीय ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।

2024 Mahindra XUV3XO Interior Features
Mahindra XUV3XO इंटीरियर के मामले में सबसे जबरदस्त इंटीरियर होने वाला है इस प्राइस टैग में जी हां महिंद्रा की आने वाली इस गाड़ी में आपको 5 से 6 सीटर इंटीरियर देखने को मिलेगा जो की एडजेस्टेबल सीट ऑप्शंस प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट्स और एंबिएंट लाइटनिंग के साथ नजर आएगा सबसे बेहतरीन बात है गाड़ी का न्यू पैनोरमिक सनरूफ जो काफी बड़ा रहने वाला है इस बार साथ ही न्यू कंपनी का पावर स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल टच स्क्रीन infotainment सेटअप देखने को मिलेगा जो की 20 प्लस कनेक्ट कार फीचर्स को आप टच स्क्रीन और वॉइस कमांड के थ्रू कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC, 4 साउंड सराउंड स्पीकर्स और जबरदस्त न्यू टेक्नोलॉजी इंटीरियर फीचर्स आपके इंटीरियर को काफी ज्यादा प्रीमियम और शानदार बनाने वाले हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Engine Options | 1.2-litre turbo-petrol, 1.2-litre TGDi turbo-petrol, 1.5-litre diesel |
Power (petrol) | 110 PS (1.2L), 130 PS (1.2L TGDi) |
Torque (petrol) | 200 Nm (1.2L), Up to 250 Nm (1.2L TGDi) |
Power (diesel) | Not yet revealed |
Torque (diesel) | Not yet revealed |
Transmission (petrol) | 6-speed manual, 6-speed AMT (1.2L only) |
Transmission (diesel) | 6-speed manual, 6-speed torque converter automatic (new) |
Mileage | Not yet available |
Seating Capacity | 5 |
Infotainment System | 10.25-inch touchscreen with Android Auto & Apple CarPlay |
Instrument Cluster | 10.25-inch digital instrument cluster |
Sunroof | Largest-in-segment panoramic sunroof |
Audio System | 7-speaker Harman Kardon sound system with subwoofer |
Safety Features | Level 2 ADAS (first-in-segment), 360-degree camera, 6 airbags (expected) |
Other Features | Ventilated front seats, electronic parking brake, connected car features |
2024 Mahindra XUV3XO Safety Rating
Mahindra XUV3XO सेफ्टी फीचर्स में फुली सेफ्टी लोडेड होने वाली है इस गाड़ी में कंपनी का न्यू सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करा गया है जी हां गाड़ी में 6 एयरबैग तो मैंडेटरी देखने को मिलेंगे साथ ही 360 डिग्री कैमरा, कार पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एंटिलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, keyless एंट्री, Abs, Ebd, Adas और कई नए सेफ्टी फीचर्स से यह गाड़ी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आपको देखने को मिल जाएगी।
2024 Mahindra XUV3XO Engine Specification
Mahindra XUV3XO हाई परफार्मेंस इंजन के साथ आपको देखने को मिलेगी हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन का रिवील करा है कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी 1.2 पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आपको देखने को मिलेगी जो की शानदार mhawk टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होने वाला है इसमें आपको जबरदस्त हाइब्रिड मोड्स भी देखने को मिल जाएंगे यह गाड़ी में आपको 120 bhp की पावर और 150 nm टॉर्क देखने को मिलेगा है साथ ही गाड़ी का माइलेज भी अच्छा खासा 20 से 25 Kmpl तक यह गाड़ी दे पानी की क्षमता रखती है इसमें आपको कई सारे ऑफ रोडिंग मोड्स भी देखने को मिलेंगे और 6 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही गियरबॉक्स सिस्टम आपको देखने को मिलेगा जो कि इस गाड़ी को हाई पावर का कांबिनेशन माइलेज दे पानी की क्षमता रखता है यह गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्च होते ही तहलका मचाने वाली और गाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली है।
- Upcoming Maruti Suzuki New Alto 2024 Model Launch Date And Price Reveal
- Top 10 Netflix Games for Android And iOS 2024 – HD Graphics
- Harry Potter: Quidditch Champions Gets New Gameplay Trailer, Pre-Orders Now Live
- Upcoming Smartphone Games in 2024 for Android and iOS
- How to Win Chicken Dinner in BGMI: Everything You Need to Know About